(एक यूजर ने कहा कि ग्रीन विकेट पर स्पिनरों ने 6 विकेट लिए हैं, तो ये कैसी ग्रीन विकेट है)
(इशांत के नाम से नकली अकाउंट से लिखा गया कि आप शादी के बाद एक-दो साल हनीमून पर चले जाओ मैं खेलते रहूँगा और आपके बाहर जाने का खर्चा भी मैं ही वहन करूंगा)
(काफी समय बाद टेस्ट खेलने के लिए आने पर रोहित शर्मा का डेब्यू एक बार फिर होने की बात कही गई)
एक व्यक्ति ने मजाक में कहा कि 1893 में हेराथ ने 'लगान' मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, वे बहुत पुराने हैं)
(एक यूजर ने कहा कि इंडिया-श्रीलंका टेस्ट मैच देखना मानसिक रूप से परेशान होना है)
(कोहली के रिव्यू लेने पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने कहा कि कोहली ने धोनी की तरफ देखा लेकिन यहाँ तो साहा खड़े थे)
(जडेजा के पैरोडी अकाउंट से कहा गया कि सबको विकेट मिले हैं लेकिन उमेश यादव को विकेट नहीं मिला, इस मैच को पारी से जीतना चाहिए)