भारत-श्रीलंका के बीच नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं कुछ इस तरह रही:
(एक यूजर ने श्रीलंका द्वारा लिया गया रिव्यू बर्बाद होने पर कहा कि श्रीलंका को डीआरएस कोच की जरूरत है, इस साल उन्होंने जितने मैच नहीं जीते, उससे ज्यादा रिव्यू गंवाए हैं)
(एक यूजर ने पुजारा को दीवार बताते हुए दीवार से बात करते हुए एक आदमी का फोटो पोस्ट किया और कहा कि फैन पुजारा से बात करते हुए)
(एक यूजर ने कहा कि सहवाग फास्ट फ़ूड की तरह शतक लगाते थे और पुजारा दिन भर खेलकर बिरियानी बनाने की तरह धीमा शतक लगाते हैं)
(पुजारा और विजय की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा का टीवी से फोटो लेकर एक व्यक्ति ने कहा कि प्रतिभा कड़ी मेहनत को देखते हुए)
(एक यूजर ने कहा कि द्रविड़ दीवार है और मुरली विजय तथा चेतेश्वर पुजारा एशियन पेंट हैं जो दीवार से चिपक जाते हैं)