भारत-श्रीलंका के बीच नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं कुछ इस तरह रही:
(एक यूजर ने श्रीलंका द्वारा लिया गया रिव्यू बर्बाद होने पर कहा कि श्रीलंका को डीआरएस कोच की जरूरत है, इस साल उन्होंने जितने मैच नहीं जीते, उससे ज्यादा रिव्यू गंवाए हैं)
Sri Lanka desperately need a DRS coach. Sri Lanka have more wasted reviews than matches won this year. #INDvSLhttps://t.co/8mZMHDNoTp
— Nikhil ? (@CricCrazyNIKS) November 25, 2017
(एक यूजर ने पुजारा को दीवार बताते हुए दीवार से बात करते हुए एक आदमी का फोटो पोस्ट किया और कहा कि फैन पुजारा से बात करते हुए)
A fan spotted speaking to Cheteshwar Pujara #INDvSLpic.twitter.com/QTqIZwIjlS
— Sameer Allana (@HitmanCricket) November 25, 2017
(एक यूजर ने कहा कि सहवाग फास्ट फ़ूड की तरह शतक लगाते थे और पुजारा दिन भर खेलकर बिरियानी बनाने की तरह धीमा शतक लगाते हैं)
Sehwag scoring hundred in a session is fast food. Quick, useful, tasty.
Pujara taking an entire day for a hundred is slow cooked Biriyani. Timeless and eternally delectable. — cricBC (@cricBC) November 25, 2017
(पुजारा और विजय की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा का टीवी से फोटो लेकर एक व्यक्ति ने कहा कि प्रतिभा कड़ी मेहनत को देखते हुए)
Talent watching hard work #INDvsSLpic.twitter.com/f2Y4gZ7UAW
— GoanPatiala (@TheGoanPatiala) November 25, 2017
(एक यूजर ने कहा कि द्रविड़ दीवार है और मुरली विजय तथा चेतेश्वर पुजारा एशियन पेंट हैं जो दीवार से चिपक जाते हैं)
Rahul Dravid - The Wall
So Murali Vijay and Pujara are the Asian Paints painting that wall???? Pure test match class #IndvSL#IndvsSL — ?ARUN SIDD? (@adyararun01) November 25, 2017
कोहली ने चौतालीस रन के बाद थोड़ी सोच बदली और अपना अर्धशतक आज ही पूरा कर लिया. श्रीलंका रणजी टीम में खेले तो बेहतर रहेगा मेरे ख्याल से...कमेंट्री बॉक्स में भी इसी की चर्चा हुई है.#INDvSL
— Commentator (@SochBadalo) 25 November 2017
दिन भर पिटाई होने से गेंदबाजों की भी सोच बदल जाती है.....#INDvSL
— Commentator (@SochBadalo) 25 November 2017