श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल ने अपनी टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्न तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने क्रिकेट करियर की सबसे खराब सीरीज बताया है। बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से पराजित किया था। बकौल, दिनेश चांडीमल, "यह मेरे क्रिकेट करियर की सबसे खराब टेस्ट सीरीज रही। मैं इसको भूलना चाहूँगा। मेरे लिए इस सीरीज में काफी कठिन चुनौतियाँ भी रहीं। भारत इस समय बेहद मजबूत टीम है। वर्तमान में उनको हराना काफी मुश्किल है।" उन्होंने कहा, "हम भारत के खिलाफ टेस्ट मैच को आखिरी पांच दिनों तक नहीं खींच पाए। भारत इस समय एक संतुलित टीम है। हम उनको दबाव नहीं ला सके।" इसके बाद उन्होंने कहा, "हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में हमारी टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मगर मुझे यकीन है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में हम शानदार वापसी करेंगे।" इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने वर्तमान में श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि श्रीलंका इस समय रणजी टीम भी आसानी से पराजित कर सकती है। सुनील गावस्कर के अनुसार श्रीलंका मौजूदा समय में टेस्ट की सबसे कमज़ोर टीम है।