#10 सुनील नारेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
Ad
इस लिस्ट में आख़िरी नाम है कैरेबियाई फिरकी गेंदबाज़ सुनील नारेन का जो वर्ल्ड टी-20 में तो नहीं खेल पाए लेकिन आईपीएल में कोलकाता की तरफ़ से एक बार फिर खेलते हुए नज़र आएंगे। नारेन की फिरकी का तोड़ किसी भी बल्लेबाज़ के पास नहीं, इसलिए तो उन्हें मिस्ट्री नारेन भी कहा जाता है।
Edited by Staff Editor
