#8 ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स-XI पंजाब)
Ad
इस फ़हरीस्त में एक और ऐसा बल्लेबाज़ है जो अपने खेल से किसी को भी दीवाना बना लेता है। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब की तरफ़ से खेलने वाले इस बल्लेबाज़ के पास वह सारे शॉट मौजूद हैं जिसके दम पर गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ी जाए। मैक्सवेल बल्ले के साथ साथ गेंद से भी विपक्षियों को परेशान करने माहिर हैं मैक्सवेल।
Edited by Staff Editor
