#9 आशीष नेहरा (सनराइज़र्स हैदराबाद)
Ad
टी-20 बल्लेबाज़ों का खेल है,इसलिए अब तक इस फ़हरीस्त में बल्लेबाज़ ही बल्लेबाज़ छाए रहे, लेकिन ऐसा नहीं कि गेंद से कोई कमाल नहीं कर सकता। ये कर दिखाया है 37 वर्षीय आशीष नेहरा ने जिन्होंने अपने ऊपर न उम्र को हावी होने दिया है और न ही बल्लेबाजों को। आईपीएल में ही शानदार प्रदर्शन के आधार पर नेहरा ने टीम इंडिया में वापसी की और वर्ल्ड टी-20 में कमाल की गेंदबाज़ी। इस बार नेहरा सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से खेल रहे हैं, देखना है हैदराबाद के लिए नेहरा कितनी हुंकार भरते हैं।
Edited by Staff Editor