भारतीय क्रिकेट टीम का अगला विदेश दौरा ऑयरलैंड का है, जहां पर उसे 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे। आईपीएल में अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस सीरीज से एक बार फिर से मैदान पर दिखेंगे। वहीं क्रिकेट ऑयरलैंड में धोनी को लेकर खासा उत्साह और अपने टिकट बेचने के लिए वो उनके नाम का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। क्रिकेट ऑयरलैंड ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टिकटों की बिक्री के लिए लिखा है ' महेंद्र सिंह धोनी आ रहे हैं और आप उन्हें मलाहिदे में खेलते हुए देख सकते हैं। ये आपके लिए बड़ा मौका है क्योंकि 2011 में टाइम मैगजीन ने उन्हें अपने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में रखा था"।
गौरतलब है महेंद्र सिंह धोनी ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं। अपने खास शांत स्वभाव की वजह से वे लोगों के पसंदीदा क्रिकेटर हैं। यही वजह से कि ऑयरलैंड ने अपने दर्शकों को लुभाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम में आएं। आयरलैंड के खिलाफ भारत को अपना पहला मैच 27 और दूसरा मैच 29 जून को खेलना है। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज भारतीय टीम को खेलनी है। आईपीएल के बाद धोनी अभी आराम कर रहे हैं। इस सीजन उनकी कप्तानी में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता। धोनी ने भी पूरे टूर्नामेंट में जबदस्त बल्लेबाजी की और कई मैच अपने दम पर जिताए।