दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ राहुल द्रविड़ अपने धैर्य के लिए भी जाने जाते थे। द्रविड़ अपने खेलने की दिनों में कभी भी अपना टेम्पर खोते हुए नजर नहीं आये थे। हालाँकि कई ऐसे मौके आयें जब द्रविड़ ने अपना आपा खोया है। हालाँकि ये भी मानव जीवन का एक अहम हिस्सा है। हालाँकि अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान ऐसा मौका कम आया है जैसा वह आईपीएल में आक्रामक रहे हैं। यहाँ हम ऐसे ही 5 मौके के बारे में बता रहे हैं जब द्रविड़ ने अपना आपा खोया है:
#1 शोएब अख्तर पर द्रविड़ का झल्लाना
पाकिस्तानी स्पीडस्टर शोएब अख्तर अक्सर भारतीय टीम के साथ मैचों में गर्मजोशी दिखाते रहते थे। सचिन तेंदुलकर और सहवाग से भी उनकी मैदान पर भिड़ंत हो चुकी है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण ये है जब उन्होंने सबसे ज्यादा धैर्यवान खिलाड़ी को भी उकसा दिया था। चैंपियंस ट्राफी 2004 में शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ को उकसा दिया था। द्रविड़ इस मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इस दौरान जब द्रविड़ रन लेने के लिए दौड़ लगाते थे तो अख्तर उनके रास्ते में बार-बार आ जाया करते थे। इससे नाराज होकर द्रविड़ ने उन्हें रास्ते में न आने को कहा था। जिससे अख्तर उनसे उलझ गये इसे देखकर इंजमाम ने आकर बीच बचाव करवाया।
#2 गुस्से में जब द्रविड़ ने अपना कैप फेंका
साल 2014 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक मुकाबले में अपनी भावनाओं पर द्रविड़ काबू न पा सके और उन्होंने अपनी टोपी उतारकर फेंक दिया। करो या मरो मैच में प्लेऑफ में पहुँचने के लिए मुंबई को 14.3 ओवर में 190 रन बनाने थे। राहुल द्रविड़ उस वक्त टीम के मेंटर थे और द्रविड़ को पूरा विश्वास था कि टीम आराम से क्वालीफाई कर लेगी। मुंबई ने राजस्थान के स्कोर की बराबरी कर ली थी लेकिन उसे क्वालीफाई करने के लिए एक चौके की जरूरत थी, और आदित्य तरे ने अगली गेंद पर छक्का जड़कर राजस्थान को मुकाबले से बाहर कर दिया। इस वजह से द्रविड़ काफी झल्ला गये और उन्होंने अपनी टोपी निकालकर जमीन पर दे मारी।
#3 द वॉल ने जब कुर्सी फेंकी थी
इस विश्वास करना मुश्किल है जब द्रविड़ ने गुस्से में कुर्सी उठाकर फेंक दी थी। इस बात का खुलासा द्रविड़ की पत्नी विजेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। ये बात उन्हें टीम इंडिया के मास्टर बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने बताई थी। इसकी वजह इंग्लैंड से टेस्ट मैच में मिली हार थी क्योंकि ये मैच भारत में हो रहा था। द्रविड़ उस वक्त टीम के कप्तान थे और मैच में मिली हार से नाराज होकर उन्होंने कुर्सी फेंक दी थी। ये बात बाद में सहवाग ने द्रविड़ की पत्नी को बताई थी।
#4 मिचेल जॉनसन ने द्रविड़ को उकसाया था
स्लेजिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सबसे माहिर माने जाते हैं खासकर उनके गेंदबाज़ इस कल में काफी निपुण होते हैं। हाल ही में क्रिकेट से सन्यास लेने वाले जॉनसन भी इस कला में काफी माहिर थे और उनका ये दांव कईयों पर चला भी था। आईपीएल 2013 में दुसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में जॉनसन ने द्रविड़ को छेड़ने की कोशिश की थी जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स की पारी का तीसरा ओवर था और द्रविड़ ने जॉनसन की गेंद स्ट्रेट ड्राइव किया था। जिसके बाद जॉनसन ने उन्हें कुछ कहा था। ऐसे में इस भारतीय दिग्गज ने भी जॉनसन को कुछ तीखे शब्द कहे। उसके बाद अगली गेंद पर द्रविड़ ने जॉनसन को फ्लिक करके एक चौका और जड़ा और जॉनसन ने उन्हें फिर कुछ कहा। ऐसे में द्रविड़ ने अपना आपा खो दिया और वह उनकी बात को जानने के लिए उनके पास चले गये।
#5 द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में पोलार्ड पर अपना गुस्सा जताया
साल 2013 के आईपीएल में द्रविड़ ने एक वाकये को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में पोलार्ड पर अपना गुस्सा जताया था। हालाँकि उन्होंने ये गुस्सा मैदान पर नहीं जताया लेकिन प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। मुंबई इंडियंस के आलराउंडर ने राजस्थान के स्टार खिलाड़ी शेन वाटसन पर लगातार फब्तियां कस रहे थे और तो और जब वह आउट हुए तो उन्हें पवेलियन जाने का इशारा भी उन्होंने किया। द्रविड़ उस वक्त राजस्थान टीम के कप्तान थे और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गेंदबाज़ जब किसी बल्लेबाज़ को पवेलियन का रास्ता दिखाता है तो ये पूरी तरह कायरता है। इस बात के साफ़ संकेत पोलार्ड और वाटसन के बीच हुए कहासुनी से जुड़ा देखा गया था। लेखक-अभिनव मेसी, अनुवादक-मनोज तिवारी