#2 गुस्से में जब द्रविड़ ने अपना कैप फेंका
साल 2014 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक मुकाबले में अपनी भावनाओं पर द्रविड़ काबू न पा सके और उन्होंने अपनी टोपी उतारकर फेंक दिया। करो या मरो मैच में प्लेऑफ में पहुँचने के लिए मुंबई को 14.3 ओवर में 190 रन बनाने थे। राहुल द्रविड़ उस वक्त टीम के मेंटर थे और द्रविड़ को पूरा विश्वास था कि टीम आराम से क्वालीफाई कर लेगी। मुंबई ने राजस्थान के स्कोर की बराबरी कर ली थी लेकिन उसे क्वालीफाई करने के लिए एक चौके की जरूरत थी, और आदित्य तरे ने अगली गेंद पर छक्का जड़कर राजस्थान को मुकाबले से बाहर कर दिया। इस वजह से द्रविड़ काफी झल्ला गये और उन्होंने अपनी टोपी निकालकर जमीन पर दे मारी।
Edited by Staff Editor