#4 मिचेल जॉनसन ने द्रविड़ को उकसाया था
स्लेजिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सबसे माहिर माने जाते हैं खासकर उनके गेंदबाज़ इस कल में काफी निपुण होते हैं। हाल ही में क्रिकेट से सन्यास लेने वाले जॉनसन भी इस कला में काफी माहिर थे और उनका ये दांव कईयों पर चला भी था। आईपीएल 2013 में दुसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में जॉनसन ने द्रविड़ को छेड़ने की कोशिश की थी जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स की पारी का तीसरा ओवर था और द्रविड़ ने जॉनसन की गेंद स्ट्रेट ड्राइव किया था। जिसके बाद जॉनसन ने उन्हें कुछ कहा था। ऐसे में इस भारतीय दिग्गज ने भी जॉनसन को कुछ तीखे शब्द कहे। उसके बाद अगली गेंद पर द्रविड़ ने जॉनसन को फ्लिक करके एक चौका और जड़ा और जॉनसन ने उन्हें फिर कुछ कहा। ऐसे में द्रविड़ ने अपना आपा खो दिया और वह उनकी बात को जानने के लिए उनके पास चले गये।