#5 द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में पोलार्ड पर अपना गुस्सा जताया
साल 2013 के आईपीएल में द्रविड़ ने एक वाकये को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में पोलार्ड पर अपना गुस्सा जताया था। हालाँकि उन्होंने ये गुस्सा मैदान पर नहीं जताया लेकिन प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। मुंबई इंडियंस के आलराउंडर ने राजस्थान के स्टार खिलाड़ी शेन वाटसन पर लगातार फब्तियां कस रहे थे और तो और जब वह आउट हुए तो उन्हें पवेलियन जाने का इशारा भी उन्होंने किया। द्रविड़ उस वक्त राजस्थान टीम के कप्तान थे और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गेंदबाज़ जब किसी बल्लेबाज़ को पवेलियन का रास्ता दिखाता है तो ये पूरी तरह कायरता है। इस बात के साफ़ संकेत पोलार्ड और वाटसन के बीच हुए कहासुनी से जुड़ा देखा गया था। लेखक-अभिनव मेसी, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor