भारतीय सैनिकों पर हमला हमारे लिए एक सबक है : मोहम्मद कैफ

कुछ समय पहले उरी हमले में शहीद हुए जवानों पर वैसे तो कई बड़े स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की थी। उनके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज भी उन वीर जवानों की यादों में डूबे हुए हैं। उन शहीद हुए जवानों को कौन याद करना पसंद नहीं करेगा। वो जवान जिन्होंने अपने खून को भारतीय भूमि पर न्योछावर कर दिया। जब एक बेटा भारत माँ की हिफाज़त करने के लिए जाता है और वहां जाकर भारत माँ के लिए अपने खून का बलिदान देता है, तो अपने बेटे की आह सुनकर माँ भी रोने लगती है। ठीक उसी तरह उरी हमले में जो जवान शहीद हुए, वो भी भारत माँ पर कुर्बान हो गए और तिरंगे में लिपटकर हमेशा के लिए दुनिया से रुक्सत हो गए। माँ के लिए शहीद हुए वो जवान अपनी यादों को दुनिया में ही छोड़कर चले गए। शायद भारत माँ को अपने उन बहादुर बेटों की कमी हमेशा खलेगी। वैसे तो उस समय कई सितारों ने अपने-अपने दुख सोशल मीडिया के ज़रिये ज़ाहिर किए थे। हाल ही में एक और स्टार ने उरी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए अपने दुख को सोशल मीडिया के ज़रिये ज़ाहिर किया है। वो स्टार कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ हैं, जिनका हाल ही में एक ट्वीट सामने आया है। ट्वीट में उन्होंने उरी हमले में शहीद हुए जवानों की खातिर अपने दुख को बयान किया है। कैफ ने कहा कि शहीद जवानों पर हमला हमारे लिए सबक है। मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा " जब आप बस या ट्रेन में सफ़र कर रहे हों और अगर वहां कोई सैनिक जवान खड़ा हुआ मिले तो अच्छा होगा कि आप उसके लिए अपनी सीट को प्रदान कर दें।"

मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट से पूरे देश को एक संदेश मिला है। यह संदेश फिलहाल वायरल हो चुका है। कैफ को भरोसा है कि देशवासी उनके ट्वीट से सबक लेंगे और जवानों को अपनी ड्यूटी पर जाने देने के लिए मदद करेंगे।