Cricket Record: टेस्ट क्रिकेट के सात ऐसे मौके जब बल्लेबाज नर्वस 290 का शिकार हुए

Vasu
वीरेंदर सहवाग रिकॉर्ड तीसरे तिहरे शतक से चूके थे
वीरेंदर सहवाग रिकॉर्ड तीसरे तिहरे शतक से चूके थे

#6 रामनरेश सरवन बनाम इंग्लैंड 2009 - 291

रामनरेश सरवन
रामनरेश सरवन

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ रामनरेश सरवन साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने से चूक गए। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 600 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज ने नौ विकेट के नुकसान पर 749 रन बनाए , जिसमें सबसे ज्यादा रन रामनरेश सरवन ने बनाए। उन्होंने 30 चौके और दो छक्कों की मदद से 291 रन बनाए। जब वह तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तब उनकी पारी रयान साइडबॉटम ने समाप्त की।

#5 विव रिचर्ड्स बनाम इंग्लैंड 1976 - 291

विव रिचर्ड्स
विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स साल 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने से चूक गए थे। ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में विव रिचर्ड्स की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत वेस्टइंडीज ने आठ विकेट के नुकसान पर 687 रन बनाए। उस पारी में विव रिचर्ड्स 291 रन बनाकर आउट हो गए और अपने तिहरे शतक से नौ रनों से चूक गए।

#4 वीरेंदर सहवाग बनाम श्रीलंका 2009 - 293

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अपने तीसरे तिहरे शतक से चूक गए थे। श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सहवाग ने 254 गेंदो पर 293 रनों की पारी खेली जिसमें 40 चौके और सात छक्के शामिलथे। जब वह अपने रिकॉर्ड तीसरे तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तब उनकी पारी श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीथरन ने समाप्त कर दी थी। इससे पहले सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 309 एंव 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाए थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links