भारत vs श्रीलंका (414/7)
15 दिसम्बर 2009 को गुजरात के राजकोट में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अन्तर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों का अपना दूसरा सर्वाधिक उच्चतम स्कोर बनाया था l इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण स्वीकार करते हुए टीम इंडिया ने सचिन तेंदुलकर के शानदार शतक की आधारशिला पर 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था l 415 रनों का लक्ष्य लेकर दूसरी पारी में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 411 रन बनाए थे l भारत किसी तरह इस मैच को 3 रनों से जीतने में कामयाब हुआ था l
भारत vs बरमूडा (413/5)
हालांकि 2007 का विश्वकप भारत के लिए कोई खास उपलब्धियों का नहीं रहा था , परन्तु इस प्रतियोगिता में भारत ने बरमूडा के खिलाफ पहली बार अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सफ़र में 400 रन के मापदंड को पार किया था l टीम इंडिया इस मैच को 257 रन के विशाल अंतर से जीता था l भारत की तरफ से वीरेंदर सहवाग ने इस मैच में शतक लगाया थाl