भारत vs श्रीलंका (404/5)
13 नवम्बर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी बार 400 रन के आंकड़े को पार किया था l इसी मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का उच्चतम स्कोर (264 रन) बनाया था l अंत में इस मैच को टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 153 रन से जीता था l
भारत vs दक्षिण अफ्रीका (401/3)
24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच को क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए याद किया जाएगा l यह वह मैच था जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पहली बार वन डे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक (200) लगाया था l सचिन के दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 400 रनों के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही थी l भारत ने इस मैच को भी 153 रनों के अंतर से जीता थाl