तक़रीबन 14 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भारतीय टीम ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था l वीरेंदर सहवाग की कप्तानी में 1 दिसम्बर 2006 को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से शिकस्त दी थी l इससे पहले क्रिकेट के इस नए प्रारूप टी20 का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच फरवरी 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया था l टीम इंडिया ने एक बार श्रीलंका के विरुद्ध 250 रन के आंकड़े को भी पार किया है l
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के 5 सबसे बड़े वनडे स्कोर
आइए जानते हैं टीम इंडिया के टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 5 उच्चतम स्कोर क्या हैं:
भारत vs श्रीलंका (260/5)
22 दिसम्बर 2017 को भारत के इंदौर में होलकर स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहली बार 250 से अधिक रन के स्कोर को पार किया था। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया था l रोहित शर्मा (118) की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 260 रन बनाए थे l रोहित शर्मा और के एल राहुल की सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझोदारी हुई जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत की तरफ से एक रिकॉर्ड है l जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 17.2 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई थी l
भारत vs वेस्टइंडीज (244/4)
टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 244 रनों का है, जिसे उन्होंने 2016 के वेस्टइंडीज और यूएसए दौरे पर फ्लोरिडा के लौडरहिल स्टेडियम में बनाया था l इस मैच में भारत की तरफ से केएल राहुल ने बेहतरीन शतक लगाया था लेकिन इतने रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया इस मैच को 1 रन से हार गई थी क्योंकि पहली पारी में वेस्टइंडीज ने एविन लुइस के शतक (100) की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 245 रन बनाए थे l
भारत vs वेस्टइंडीज (240/3)
दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर 240 का आंकड़ा छूआ l भारतीय टीम ने 'मैन ऑफ द मैच' केएल राहुल (56 गेंद 91), रोहित शर्मा (34 गेंद 71) और विराट कोहली (29 गेंद 70) की धुआंधार पारियों की मदद से 240/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 173/8 का स्कोर ही बना सकी l
भारत vs इंग्लैंड (224/2)
2021 में अहमदाबाद में खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें मैच ने टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा किया l मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम ने 20 ओवर में 224/2 का विशाल स्कोर बना दिया। विराट कोहली ने नाबाद 80 और रोहित शर्मा ने 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 188/8 का स्कोर ही बना सकी।
भारत vs इंग्लैंड (218/4)
सन 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो भारत द्वारा टी20 में बनाए हुए सर्वाधिक स्कोर की सूची में पांचवें स्थान पर आता है l यह वही मैच है जिसमें युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े थे और सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था l भारत ने यह मैच 18 रनों से जीता था l