भारतीय टीम ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 32 बार 600 का स्कोर पार किया हैl इसमें से चार बार भारतीय टीम ने 700 का स्कोर भी पार किया है और इसमें सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 759 रनों का है, जो भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में बनाया थाl हालाँकि टेस्ट क्रिकेट में 600 के सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (34) के नाम दर्ज़ हैl
आइये जानते हैं भारतीय टीम की उन पांच टेस्ट पारियों के बारे में जिनमें टीम इंडिया ने बनाए हैं 675 से अधिक रन:
भारत vs इंग्लैंड (759/7, पारी घोषित)

टेस्ट मैचों में टीम इंडिया द्वारा बनाया सर्वाधिक स्कोर 759 रनों का है , जिसे भारत ने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया था l इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे, जिसके जवाब में खेलनी उतरी टीम इंडिया ने 759 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था l भारत के 282 रनों की बढ़त के सामने दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई थी l यह वह टेस्ट मैच है जिसमें भारतीय बल्लेबाज करुण नायर नाबाद 303 रनों की पारी खेल कर वीरेंदर सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे l इस मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 75 रनों से जीता थाl
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
भारत vs श्रीलंका (726/9, पारी घोषित)

भारत का श्रीलंका के विरुद्ध मुंबई में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर (726/9 पारी घोषित), इसकी सूची में दूसरे स्थान पर आता है l 2-6 दिसम्बर 2009 तक खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत ने वीरेंदर सहवाग के 293 तथा महेंन्द्र सिंह धोनी के 100 रनों की बदौलत 726 रनों पर अपनी पारी घोषित की थी l अंत में इस मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 24 रनों ने जीता था l
भारत बनाम श्रीलंका (707)

सन 2010 में एक बार फिर टीम इंडिया ने श्रीलंकाई दौरे पर कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ 700 से अधिक रनों का पहाड़ खड़ा किया था l वैसे इस मैच में दोनों टीमो की तरफ से रनों का अम्बार खड़ा किया गया था l श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमार संगकारा के दोहरे शतक की मदद से 642/4 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दिया तो जबाब भारत ने सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक के दम पर 707 रन बनाए l हालांकि बाद में यह मैच ड्रॉ हो गया था l
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (705/7, पारी घोषित)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सन 2004 में सिडनी के मैदान पर भारतीय टीम ने 705/7 का विशाल स्कोर बनाया था l इस पारी में भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने 241 रन तो कलाइयों के जादूगर वी वी एस लक्ष्मण ने 178 रन की पारी खेली थी l जबाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साइमन कैटिच और जस्टिन लैंगर के शतक की मदद से 474 रन बनाए थे l पांचवे दिन यह मैच बिना किसी हार-जीत परिणाम के बिना समाप्त हो गया था l
भारत बनाम बांग्लादेश (687/7, पारी घोषित)

सन 2017 में टीम इंडिया का बांग्लादेश के विरुद्ध हैदराबाद में खिलाफ बनाया गया 687 रनों का विशाल स्कोर इस सूची में पांचवे स्थान पर आता है l इसी पारी में विराट कोहली (204) ने दोहरा शतक तो मुरली विजय (108) और ऋद्धिमान साहा (106) ने शतक जड़ा था l जबाब बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में रहीम (127) में शतक के दम पर कुछ हद तक संघर्ष तो किया था , लेकिन अंत में भारतीय टीम इस मैच को 208 रनों से जीतने में कामयाब रही थी l