साल 2019 खत्म होने वाला है। ये साल भी क्रिकेट फैंस के लिए ढेर सारी यादें छोड़कर जा रहा है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हर दिन नए रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं। शायद इसीलिए इस खेल को अनिश्चितताओं का खेल भी कहा जाता है।
इस साल क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे। लेकिन आज हम आपको उन अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो काफी चौंकाने वाले रहे।
1. नेपाल की अंजलि चंद ने बिना कोई रन दिए 6 विकेट लेकर रचा इतिहास
नेपाल महिला क्रिकेट टीम की 24 साल की गेंदबाज अंजली चंद ने मालदीव्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्होंने हैट्रिक समेत बिना कोई रन दिए 6 विकेट लिए और यह टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया विश्व रिकॉर्ड है।। 2 दिसंबर को साउथ एशियन गेम्स के दौरान नेपाल महिला क्रिकेट टीम और मालदीव्स महिला क्रिकेट टीम के बीच ये टी20 मुकाबला खेला गया।
इसमें मालदीव्स की पूरी टीम सिर्फ 16 रनों पर ऑलआउट हो गई। नेपाल की ओर से अंजली चंद ने 2.1 ओवरों में 2 मेडन डालते हुए 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। नेपाल की टीम ने इस मुकाबले को पहले ही ओवर में बिना कोई विकेट खोए अपने नाम कर लिया।