साल 2019 खत्म होने वाला है। ये साल भी क्रिकेट फैंस के लिए ढेर सारी यादें छोड़कर जा रहा है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हर दिन नए रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं। शायद इसीलिए इस खेल को अनिश्चितताओं का खेल भी कहा जाता है।
इस साल क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे। लेकिन आज हम आपको उन अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो काफी चौंकाने वाले रहे।
1. नेपाल की अंजलि चंद ने बिना कोई रन दिए 6 विकेट लेकर रचा इतिहास
नेपाल महिला क्रिकेट टीम की 24 साल की गेंदबाज अंजली चंद ने मालदीव्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्होंने हैट्रिक समेत बिना कोई रन दिए 6 विकेट लिए और यह टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया विश्व रिकॉर्ड है।। 2 दिसंबर को साउथ एशियन गेम्स के दौरान नेपाल महिला क्रिकेट टीम और मालदीव्स महिला क्रिकेट टीम के बीच ये टी20 मुकाबला खेला गया।
इसमें मालदीव्स की पूरी टीम सिर्फ 16 रनों पर ऑलआउट हो गई। नेपाल की ओर से अंजली चंद ने 2.1 ओवरों में 2 मेडन डालते हुए 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। नेपाल की टीम ने इस मुकाबले को पहले ही ओवर में बिना कोई विकेट खोए अपने नाम कर लिया।
2. बिना खाता खोले आउट हुए टीम के सभी बल्लेबाज
20 नवंबर को मुंबई के अंडर-16 हैरिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और अंधेरी के चिल्ड्रेंस एकेडमी के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवरों में 761 रन बनाए। जिसके जवाब में चिल्ड्रेंस एकेडमी की पूरी टीम 7 रनों पर सिमट गई।
चिल्ड्रेंस एकेडमी टीम का कोई भी खिलाड़ी इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाया। टीम के खाते में जो 7 रन जुड़े वो अतिरिक्त के तौर पर आए। आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज भी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं।
3. अभिमन्यु मिथुन के एक ओवर में 5 विकेट
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच 29 नवंबर को कर्नाटक और हरियाणा के बीच खेला गया। इसमें कर्नाटक टीम के गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने एक ओवर में 5 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।
मिथुन ने मैच के अपने चौथे ओवर में हिमांशु राणा, राहुल तेवतिया, सुमित कुमार, अमित मिश्रा और जयंत यादव के विकेट झटके। इस मुकाबले में मिथुन ने 4 ओवरों में 39 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये। कर्नाटक की टीम ने इस मुकाबले में हरियाणा को 8 विकेटों से मात दी ।