Cricket Records 2019: इस साल बने 3 अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर

Gunjan
अंजली चंद
अंजली चंद

2. बिना खाता खोले आउट हुए टीम के सभी बल्लेबाज

अंडर-16 हैरिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट
अंडर-16 हैरिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट

20 नवंबर को मुंबई के अंडर-16 हैरिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और अंधेरी के चिल्ड्रेंस एकेडमी के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवरों में 761 रन बनाए। जिसके जवाब में चिल्ड्रेंस एकेडमी की पूरी टीम 7 रनों पर सिमट गई।

चिल्ड्रेंस एकेडमी टीम का कोई भी खिलाड़ी इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाया। टीम के खाते में जो 7 रन जुड़े वो अतिरिक्त के तौर पर आए। आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज भी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं।

3. अभिमन्यु मिथुन के एक ओवर में 5 विकेट

अभिमन्यु मिथुन
अभिमन्यु मिथुन

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच 29 नवंबर को कर्नाटक और हरियाणा के बीच खेला गया। इसमें कर्नाटक टीम के गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने एक ओवर में 5 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

मिथुन ने मैच के अपने चौथे ओवर में हिमांशु राणा, राहुल तेवतिया, सुमित कुमार, अमित मिश्रा और जयंत यादव के विकेट झटके। इस मुकाबले में मिथुन ने 4 ओवरों में 39 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये। कर्नाटक की टीम ने इस मुकाबले में हरियाणा को 8 विकेटों से मात दी ।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता