4.ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 27 फरवरी 2019 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ सिर्फ 55 गेंद पर 113 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 205.45 का रहा।
3.केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड)
आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने हांगकांग के खिलाफ टी20 मुकाबले में इस साल की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 7 अक्टूबर को अल अमीरात ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सिर्फ 62 गेंद पर 124 रन बनाए। इस दौरान केविन ओ ब्रायन ने 12 चौके और 7 छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।
Edited by सावन गुप्ता