2.जॉर्ज मुनसे (स्कॉटलैंड)
स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉर्ज मुनसे इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 16 सितंबर को नीदरलैंड के खिलाफ डब्लिन में खेले गए मुकाबले में 56 गेंद पर नाबाद 127 रन बनाए। अपनी इस पारी में मुनसे ने 5 चौके और 14 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 226.78 का रहा।
1.हजरतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 23 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए मैच में सिर्फ 62 गेंद पर नाबाद 162 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 11 चौके और 16 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 261.29 का रहा।
Edited by सावन गुप्ता