वनडे फॉर्मेट:
1. मोहम्मद शमी (बनाम अफगानिस्तान)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर की पहली हैट्रिक वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ ली। 22 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224/8 रन बनाए।
इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने इस मैच में 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। इस दौरान शमी ने मोहम्मद नबी, आफताब आलम, और मुजीब उर रहमान को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की ।
2. ट्रेंट बोल्ट (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
न्यूजीलैंड टीम के प्रतिभाशाली गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप 2019 में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। 29 जून को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में बोल्ट ने हैट्रिक विकेट ली। इस दौरान उन्होंने उस्मान ख्वाजा, मिचेल स्टार्क, और जेसन बेहरेनडॉर्फ को अपना शिकार बनाया। इस मुकाबले में बोल्ट ने 51 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किये। बोल्ट की हैट्रिक के बावजूद न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में 86 रनों से हार मिली।
3. कुलदीप यादव (बनाम वेस्टइंडीज)
इस साल वनडे की आखिरी हैट्रिक कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ली। 18 दिसंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था। इसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 387/5 रन बनाए।
इसके जवाब में पूरी विंडीज की टीम 43.3 ओवरों में 280 पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 52 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किये। कुलदीप ने शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को लगातार गेंदों पर आउट कर एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी की।