टी-20 फॉर्मेट:
1. राशिद खान (बनाम आयरलैंड)
टी20 फॉर्मेट में इस साल की पहली हैट्रिक राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ ली। देहरादून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इसमें अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 178 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 4 ओवरों में 27 रन देते हुए 5 विकेट लिए। राशिद ने अपनी हैट्रिक में जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट और सिमी सिंह के विकेट लिए।
2. लसिथ मलिंगा (बनाम न्यूजीलैंड)
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी इस साल एक हैट्रिक अपने नाम दर्ज की। 6 सितम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मलिंगा ने सिर्फ 6 रन देते हुए 5 विकेट अपने किये। मलिंगा ने इस मुकाबले में ना केवल हैट्रिक ली, बल्कि 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लिए। उन्होंने कॉलिन मुनरो, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर को लगातार 4 गेंदों पर आउट कर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले को श्रीलंका ने 37 रनों से जीता और मलिंगा मैन ऑफ द मैच चुने गए।