3. मोहम्मद हसनैन (बनाम श्रीलंका)
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने अपने टी20 करियर की पहली हैट्रिक श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की। 5 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच लाहौर में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इसमें मोहम्मद हसनैन ने हैट्रिक हासिल की। हसनैन ने भानुका राजपक्षा, दसून शनाका और शेहन जयसूर्या को आउट कर ये हैट्रिक अपने नाम की।
4. खवर अली (बनाम नीदरलैंड्स)
9 अक्टूबर को ओमान और नीदरलैंड्स के बीच दुबई में ये टी20 मुकाबला खेला गया। इसमें ओमान के युवा गेंदबाज खवर अली ने हैट्रिक हासिल की। खवर ने इस मुकाबले में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। खवर ने अपनी हैट्रिक में एन्तोनिउस स्ताल, कोलिन एकर्मन, और रोलेफ़ वन डर मेर्वे को आउट किया। इस मुकाबले को ओमान ने 7 विकेटों से जीता।
Edited by सावन गुप्ता