5. नोर्मन वनुआ (बनाम बरमूडा)
पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज नोर्मन वनुआ ने 19 अक्टूबर को बरमूडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैट्रिक हासिल की। इस मुकाबले में नोर्मन वनुआ ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। पापुआ न्यू गिनी ने बरमूडा को इस मुकाबले में 10 विकेटों से मात दी।
6. दीपक चाहर (बनाम बांग्लादेश)
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इस साल की आखिर हैट्रिक भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर ने 10 नवंबर बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए हासिल की। इस मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 174/5 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवरों में 140 पर सिमट गई।
भारतीय टीम की ओर से चाहर ने 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किये। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल था। अपनी इस हैट्रिक में चाहर ने शफीउल इस्लाम, मुस्तफिज़ुर रहमान और अमिनुल इस्लाम को अपना शिकार बनाया।