2. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार इस समय चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन साल 2019 उनके लिए काफी अच्छा रहा। इस साल खेले 19 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 23.75 की औसत और 27.20 की स्ट्राइक रेट से 33 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.23 की रही।
उन्होंने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 43 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
1. मोहम्मद शमी
टेस्ट मैचों की तरह ही मोहम्मद शमी वनडे में भी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। साल 2019 में खेले 21 वनडे मैचों में उन्होंने 22.64 की औसत और 25.3 के स्ट्राइक रेट से 42 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.36 का रहा। विश्व कप के शुरुआती मैचों में शमी को मौका नहीं मिला था लेकिन मौका मिलने पर उन्होंने अपने पहले तीन मैचों में 13 विकेट लिए थे।