4.इंग्लैंड-241/3 vs न्यूजीलैंड
इंग्लैंड ने 8 नवंबर को नेपियर में खेले गए मुकाबले में 3 विकेट पर 241 रन बनाए। डेविड मलान ने 51 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए और कप्तान इयोन मोर्गन ने 41 गेंद पर 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवर में 165 रन ही बना पाई और उन्हें 76 रन से हार का सामना करना पड़ा।
3.स्कॉटलैंड-252/3 vs नीदरलैंड
स्कॉटलैंड ने ये कारनामा 16 सितंबर को डब्लिन में किया। उन्होंने जॉर्ज मुनसे (56 गेंद, 127 रन*, 5 चौके, 14 छक्के) और कप्तान काइले कोएत्जर (89 रन, 50 गेंद, 11 चौके, 5 छक्के) 3 विकेट पर 252 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 7 विकेट पर 194 रन ही बना सकी।
Edited by सावन गुप्ता