Cricket Records 2019: टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीमों द्वारा बनाए गए 6 सबसे बड़े स्कोर

डेविड मलान अपनी शतकीय पारी के दौरान
डेविड मलान अपनी शतकीय पारी के दौरान

2.चेक रिपब्लिक- 278/4 vs टर्की

चेक रिपब्लिक  vs टर्की मैच
चेक रिपब्लिक vs टर्की मैच

30 अगस्त को खेले गए इस मुकाबले में चेक रिपब्लिक ने 4 विकेट पर 278 रन बनाए। सुदेश विक्रमसेकरा ने सिर्फ 36 गेंद पर 8 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। जवाब में टर्की मात्र 21 रनों पर सिमट गई और चेक रिपब्लिक ने 257 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की।

1.अफगानिस्तान-278/3 vs आयरलैंड

अफगानिस्तान vs आयरलैंड
अफगानिस्तान vs आयरलैंड

23 फरवरी को देहरादून में खेले गए मुकाबल में अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई के ताबड़तोड़ 162 रनों की बदौलत 3 विकेट पर 278 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 194/6 रन ही बना सकी और उन्हें 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता