Cricket Records: वनडे में 400 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट

हर्शल गिब्स
हर्शल गिब्स

90 के दशक में एकदिवसीय क्रिकेट में अगर कोई टीम 300 रन बना लेती थी तो उसे काफी बड़ा स्कोर माना जाता था और उसकी जीत लगभग सुनिश्चित समझी जाती थी। हालांकि टी20 क्रिकेट आने के बाद से इसमें बदलाव हुआ और 300 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं रह गया । वहीं टीमें अब 50 ओवरों के क्रिकेट में 400 रन बनाने लगी हैं।

अभी तक 20 बार वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है। दक्षिण अफ्रीका ने सबसे ज्यादा 6 बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं भारतीय टीम भी अभी तक 5 बार 400 से ज्यादा रन बना चुकी है। वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बनाया था। उन्होंने ये कारनामा 12 मार्च 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में किया था और उसी दिन दक्षिण अफ्रीका ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 रन बनाए थे। ये वही मैच है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 434 रनों का स्कोर खड़ा किया था और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 438 रन बनाकर उस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

आइए जानते हैं अब तक कौन-कौन सी टीमें वनडे में 400 का स्कोर बना चुकी हैं:

1.ऑस्ट्रेलिया: 434/4 vs दक्षिण अफ्रीका, 12 मार्च 2006

2. दक्षिण अफ्रीका: 438/9 vs ऑस्ट्रेलिया, 12 मार्च 2006

3.श्रीलंका: 443/9 vs नीदरलैंड, 4 जुलाई 2006

4.दक्षिण अफ्रीका: 418/5 vs जिम्बाब्वे, 20 सितंबर 2006

5.भारत: 413/5 vs बरमूडा, 19 मार्च 2007

6.न्यूजीलैंड: 402/2 vs आयरलैंड, 1 जुलाई 2008

7.भारत: 414/7 vs श्रीलंका, 15 दिसंबर 2009

8.श्रीलंका: 411/8 vs भारत, 15 दिसंबर 2009

9. भारत: 401/3 vs दक्षिण अफ्रीका, 24 फरवरी 2010

10.भारत:418/5 vs वेस्टइंडीज, 8 दिसंबर 2011

11.भारत: 404/5 vs श्रीलंका, 13 नवंबर 2014

12: दक्षिण अफ्रीका: 439/2 vs वेस्टइंडीज, 18 जनवरी 2015

13: दक्षिण अफ्रीका: 408/5 vs वेस्टइंडीज, 27 फरवरी 2015

14:दक्षिण अफ्रीका: 411/4 vs आयरलैंड, 3 मार्च 2015

15:ऑस्ट्रेलिया: 417/6 vs अफगानिस्तान, 4 मार्च 2015

16:इंग्लैंड: 408/9 vs न्यूजीलैंड, 9 जून 2015

17: दक्षिण अफ्रीका:438/4 vs भारत, 25 अक्टूबर 2015

18 : इंग्लैंड: 444/3 vs पाकिस्तान, 30 अगस्त 2016

19: इंग्लैंड: 481/6 vs ऑस्ट्रेलिया, 19 जून 2018

20: इंग्लैंड: 418/6 vs वेस्टइंडीज, 27 फरवरी 2019

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications