Cricket Records: वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों की लिस्ट

रोहित शर्मा 3 बार ये कारनामा कर चुके हैं
रोहित शर्मा 3 बार ये कारनामा कर चुके हैं

वीरेंदर सहवाग (219 रन vs वेस्टइंडीज)

वीरेंदर सहवाग दोहरा शतक लगाने के बाद
वीरेंदर सहवाग दोहरा शतक लगाने के बाद

वनडे क्रिकेट में दूसरी बार दोहरा शतक भारत के ही एक और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लगाया था। उन्होंने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंद पर 219 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे। भारतीय टीम ने इस मैच में 418 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 265 रन पर ऑल आउट कर 153 रनों से जीत हासिल की थी।

रोहित शर्मा (209 रन vs ऑस्ट्रेलिया)

रोहित शर्मा अपना पहला दोहरा शतक लगाने के बाद
रोहित शर्मा अपना पहला दोहरा शतक लगाने के बाद

वनडे मैचों में तीसरा दोहरा शतक भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लगाया था। उन्होंने 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंद पर 12 चौके और 16 छक्के की मदद से 209 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच में 383 रनों का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 326 रन ही बना सकी।

रोहित शर्मा (264 रन vs श्रीलंका)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इसके बाद 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। ये अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। रोहित ने इस मैच में 173 गेंद पर 33 चौके और 9 छक्के की मदद से 264 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और जवाब में श्रीलंका की टीम 251 रन ही बना पाई। इस मैच में 4 रनों पर रोहित शर्मा का कैच छूटा था और उसके बाद उन्होंने इतिहास रच दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links