क्रिस गेल (215 रन vs जिम्बाब्वे)
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने ये कारनामा 2015 के वर्ल्ड कप में किया था। उन्होंने 24 फरवरी 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में 147 गेंद पर 10 चौके और 16 छक्के की मदद से 215 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में मार्लोन सैमुअल्स ने भी नाबाद 133 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 372 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे 289 रन ही बना सकी थी।
मार्टिन गप्टिल (237 रन vs वेस्टइंडीज)
क्रिस गेल के दोहरा शतक लगाने के लगभग एक महीने बाद 2015 के वर्ल्ड कप में ही मार्टिन गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया। गप्टिल ने 21 मार्च को वेलिंग्टन में खेले गए मुकाबले में 163 गेंद पर 237 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 11 छक्के लगाए। विश्व कप इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का ये सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 393 रन बनाए और वेस्टइंडीज 250 रन ही बना सकी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं