#2 अनिल कुंबले
1990 से लेकर 2008 तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले अनिल कुंबले दुनिया के सबसे महान स्पिनर गेंदबाजों में से एक हैं। दाहिने हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपना पहला वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 1990 में खेला था। अपने 18 साल के करियर मे अनिल कुंबले ने भारत के लिए 271 वनडे मुकाबलों में 263 पारियों में गेंदबाजी की और 337 विकेट लेने में सफल रहे। वह भारत के लिए वनडे में 263 पारियों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा पारियों में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर
दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 1989 से लेकर 2013 तक क्रिकेट खेली। इस दौरान बल्लेबाजी से कमाल दिखाने वाले सचिन के पास गेंदबाज़ी का भी एक अनोखा रिकॉर्ड है। अपने खेले गए 463 वनडे मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर ने 270 बार गेंदबाजी भी की है और 153 विकेट अपने नाम किए हैं, जो कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा पारियों में गेंदबाज़ी करने का रिकॉर्ड है।