Cricket Records 2019: वनडे में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

Gunjan
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

3. डेविड वॉर्नर (बनाम बांग्लादेश)

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के ऊपर लगा दो सालों का क्रिकेट प्रतिबंध इसी साल खत्म हुआ था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त तरीके से वापसी की। वॉर्नर इस साल वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर दूसरे स्थान पर रहे थे।

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए वार्नर ने 166 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जो कि इस साल वनडे की तीसरी सबसे बड़ी पारी भी रही। अपनी इस शानदार पारी में वॉर्नर ने 147 गेंदें में 166 रन बनाए थे। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 119 का रहा और उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

2. शाई होप (बनाम आयरलैंड)

शाई होप
शाई होप

वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज शाई होप के लिए ये साल बेहद खास रहा है। इस साल होप ने 28 वनडे मुकाबले खेले, जिसकी 26 पारियों में 1345 रन बनाए। होप रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसी साल होप ने 5 मई को आयरलैंड के खिलाफ 152 गेंदों में 111.84 की स्ट्राइक रेट से 170 रनों की पारी खेली थी। होप ने अपनी इस पारी में 22 चौके और 2 छक्के जड़े थे।

1. जॉन कैंपबेल (बनाम आयरलैंड)

जॉन कैंपबेल
जॉन कैंपबेल

इस साल वनडे का सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जॉन कैंपबेल के नाम रहा है। कैंपबेल ने 5 मई को आयरलैंड के खिलाफ 137 गेंदों में 15 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 179 रनों की पारी खेली थी। इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 381/3 का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 34.5 ओवरों में 185 पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now