Cricket Schedule: दिसंबर 2019 में होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम 

विराट कोहली और किरोन पोलार्ड
विराट कोहली और किरोन पोलार्ड

दिसंबर 2019 में भारतीय टीम का सामना वनडे एवं टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका, न्यूजीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

वनडे क्रिकेट में भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के अलावा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में यूएई का सामना यूएसए और स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा। टी20 क्रिकेट में भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के अलावा साउथ एशियाई खेलों में नेपाल, भूटान और मालदीव्स के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय होंगे। श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी अंडर 23 टीम भेज रही हैं, इसलिए उनके मैच अंतरराष्ट्रीय नहीं होंगे।

नवंबर में अगर पुरुष क्रिकेट की बात करें तो कुल मिलाकर 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 5 टेस्ट, 9 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्र्रीय शामिल हैं।

आइये नज़र डालते हैं दिसंबर 2019 में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर:

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

पहला टी20: 6 दिसंबर, हैदराबाद

दूसरा टी20: 8 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी20: 11 दिसंबर, मुंबई

पहला वनडे: 15 दिसंबर, चेन्नई

दूसरा वनडे: 18 दिसंबर, विशाखापट्टनम

तीसरा वनडे: 22 दिसंबर, कटक

श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा

पहला टेस्ट: 11-15 दिसंबर, रावलपिंडी

दूसरा टेस्ट: 19-23 दिसंबर, कराची

न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा

पहला टेस्ट: 12-16 दिसंबर, पर्थ

दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न

(सीरीज का तीसरा टेस्ट 3 जनवरी, 2020 से खेला जाएगा)

इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा

पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन

(सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट जनवरी, 2020 में खेले जाएंगे)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 (2019-2022)

यूएई vs यूएसए: 8 दिसंबर, शारजाह

यूएसए vs स्कॉटलैंड: 9 दिसंबर, शारजाह

यूएई vs स्कॉटलैंड: 11 दिसंबर, शारजाह

यूएई vs यूएसए: 12 दिसंबर, दुबई

स्कॉटलैंड vs यूएसए: 14 दिसंबर, दुबई

यूएई vs स्कॉटलैंड: 15 दिसंबर, दुबई

साउथ एशियाई खेल 2019 (टी20 अंतरराष्ट्रीय)

नेपाल vs भूटान: 5 दिसंबर, कीर्तिपुर

नेपाल vs मालदीव्स: 6 दिसंबर, कीर्तिपुर

भूटान vs मालदीव्स: 8 दिसंबर, कीर्तिपुर

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links