फरवरी 2021 में कुल मिलाकर सिर्फ 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है और वहां उन्हें चार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है और ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी।
आइये नज़र डालते हैं फरवरी 2021 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर
वेस्टइंडीज का बांग्लादेश दौरा
पहला टेस्ट: 3-7 फरवरी, चटगांव
दूसरा टेस्ट: 11-15 फरवरी, ढाका
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत यह दोनों मैच खेले जाएंगे
दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा
दूसरा टेस्ट: 4-8 फरवरी, रावलपिंडी (आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप)
पहला टी20: 11 फरवरी, लाहौर
दूसरा टी20: 13 फरवरी, लाहौर
तीसरा टी20: 14 फरवरी, लाहौर
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टेस्ट: 5-9 फरवरी, चेन्नई
दूसरा टेस्ट: 13-17 फरवरी, चेन्नई
तीसरा टेस्ट: 24-28 फरवरी, अहमदाबाद (डे-नाईट)
ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा
पहला टी20: 22 फरवरी, क्राइस्टचर्च
दूसरा टी20: 25 फरवरी, डुनेडिन
यह भी पढ़ें - भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पूरा कार्यक्रम (PDF)