जनवरी 2020 में भारतीय टीम का सामना सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में होगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आएगी और फिर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहाँ उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलना है।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड सीरीज जारी रहेगी। श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे क्रिकेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अलावा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में ओमान का सामना नामीबिया और यूएई के खिलाफ होगा। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत-श्रीलंका और न्यूजीलैंड-भारत के अलावा वेस्टइंडीज-आयरलैंड के बीच तीन और पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
इसके अलावा 17 जनवरी से 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में अंडर 19 विश्व कप भी खेला जाएगा।
आइये नज़र डालते हैं जनवरी 2020 में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर:
न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा
तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी
इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा
दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, केपटाउन
तीसरा टेस्ट: 16-20 जनवरी, पोर्ट एलिज़ाबेथ
चौथा टेस्ट: 24-28 जनवरी, जोहान्सबर्ग
श्रीलंका का भारत दौरा
पहला टी20: 5 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा टी20: 7 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 10 जनवरी, पुणे
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
पहला वनडे: 14 जनवरी, मुंबई
दूसरा वनडे: 17 जनवरी, राजकोट
तीसरा वनडे: 19 जनवरी, बैंगलोर
आयरलैंड का वेस्टइंडीज दौरा
पहला वनडे: 7 जनवरी, बारबाडोस
दूसरा वनडे: 9 जनवरी, बारबाडोस
तीसरा वनडे: 12 जनवरी, ग्रेनाडा
पहला टी20: 15 जनवरी, ग्रेनाडा
दूसरा टी20: 18 जनवरी, सेंट किट्स
तीसरा टी20: 19 जनवरी, सेंट किट्स
पाकिस्तान vs बांग्लादेश (यूएई)
पहला टी20: 23 जनवरी
दूसरा टी20: 25 जनवरी
तीसरा टी20: 27 जनवरी
(टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम फ़िलहाल तय नहीं)
भारत का न्यूजीलैंड दौरा
पहला टी20: 24 जनवरी, ऑकलैंड
दूसरा टी20: 26 जनवरी, ऑकलैंड
तीसरा टी20: 29 जनवरी, हैमिल्टन
चौथा टी20: 31 जनवरी, वेलिंग्टन
(पांचवां टी20 फरवरी में खेला जाएगा)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 (2019-2022), अल अमरत (ओमान)
5 जनवरी: ओमान vs यूएई
6 जनवरी: नामीबिया vs यूएई
8 जनवरी: ओमान vs नामीबिया
9 जनवरी: ओमान vs यूएई
11 जनवरी: नामीबिया vs यूएई
12 जनवरी: ओमान vs नामीबिया
श्रीलंका का ज़िम्बाब्वे दौरा
दो टेस्ट मैचों की सीरीज का कार्यक्रम तय नहीं
आईसीसी अंडर 19 विश्व कप: 17 जनवरी से 9 फरवरी (16 टीमें, 48 मैच)