जून 2021 में कुल मिलाकर 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है। उससे पहले न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी, वहीं श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इसके अलावा आयरलैंड की टीम भी नीदरलैंड्स के दौरे पर है।
भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहाँ उन्हें एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं।
आइये नज़र डालते हैं जून 2021 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर
आयरलैंड का नीदरलैंड्स दौरा (उट्रेच)
पहला वनडे - 2 जून 2021
दूसरा वनडे - 4 जून 2021
तीसरा वनडे - 7 जून 2021
न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा
पहला टेस्ट - लॉर्ड्स, 2-6 जून 2021
दूसरा टेस्ट - एजबेस्टन, 10-14 जून 2021
दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा
पहला टेस्ट - सेंट लूसिया, 10-14 जून 2021
दूसरा टेस्ट - सेंट लूसिया, 18-22 जून, 2021
पहला टी20 - ग्रेनेडा, 26 जून 2021
दूसरा टी20 - ग्रेनेडा, 27 जून 2021
तीसरा टी20 - ग्रेनेडा, 29 जून 2021
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
भारत vs न्यूजीलैंड - साउथैम्पटन, 18-22 जून 2021
श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा
पहला टी20 - कार्डिफ, 23 जून 2021
दूसरा टी20 - कार्डिफ, 24 जून 2021
तीसरा टी20 - साउथैम्पटन, 26 जून 2021
पहला वनडे - चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 29 जून 2021
भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा
एकमात्र टेस्ट - ब्रिस्टल, 16-19 जून 2021
पहला वनडे - ब्रिस्टल, 27 जून 2021
दूसरा वनडे - टांटन, 29 जून 2021
(नीदरलैंड्स-आयरलैंड और इंग्लैंड-श्रीलंका वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेली जाएगी)