Cricket Schedule: नवंबर 2019 में होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम 

बांग्लादेश का भारत दौरा
बांग्लादेश का भारत दौरा

अक्टूबर 2019 में काफी सारे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए, लेकिन नवंबर में टेस्ट क्रिकेट का वर्चस्व देखने को मिलेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।

वनडे क्रिकेट की बात करें तो अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी, वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत-बांग्लादेश, न्यूजीलैंड-इंग्लैंड, अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज के अलावा आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर के दोनों सेमीफाइनल, तीसरे स्थान के लिए मुकाबला और फाइनल खेला जाएगा। इसके अलावा मलावी और मोज़ाम्बिक के बीच भी टी20 सीरीज खेली जाएगी।

नवंबर में अगर पुरुष क्रिकेट की बात करें तो कुल मिलाकर 36 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 7 टेस्ट, 3 वनडे और 26 टी20 अंतरराष्ट्र्रीय शामिल हैं।

आइये नज़र डालते हैं नवंबर 2019 में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर:

बांग्लादेश का भारत दौरा

पहला टी20: 3 नवंबर, दिल्ली

दूसरा टी20: 7 नवंबर, राजकोट

तीसरा टी20: 10 नवंबर, नागपुर

पहला टेस्ट: 14-18 नवंबर, इंदौर

दूसरा टेस्ट: 22-26 नवंबर, कोलकाता (डे-नाईट)

इंग्लैंड का न्यूजीलैंड दौरा

पहला टी20: 1 नवंबर, क्राइस्टचर्च

दूसरा टी20: 3 नवंबर, वेलिंग्टन

तीसरा टी20: 5 नवंबर, नेल्सन

चौथा टी20: 8 नवंबर, नेपियर

पांचवां टी20: 10 नवंबर, ऑकलैंड

पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, माउंट मौंगानुई

दूसरा टेस्ट: 29 नवंबर-3 दिसंबर, हैमिल्टन

यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल नहीं है

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा

पहला टी20: 3 नवंबर, सिडनी

दूसरा टी20: 5 नवंबर, कैनबरा

तीसरा टी20: 8 नवंबर, पर्थ

पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, ब्रिस्बेन

दूसरा टेस्ट: 29 नवंबर-3 दिसंबर, एडिलेड

अफगानिस्तान vs वेस्टइंडीज़ (लखनऊ, भारत)

पहला वनडे: 6 नवंबर

दूसरा वनडे: 9 नवंबर

तीसरा वनडे: 11 नवंबर

पहला टी20: 14 नवंबर

दूसरा टी20: 16 नवंबर

तीसरा टी20: 17 नवंबर

एकमात्र टेस्ट: 27 नवंबर-1 दिसंबर

आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर (1 - 2 नवंबर, दुबई, यूएई)

1 नवंबर: पहला सेमीफाइनल: आयरलैंड vs नीदरलैंड्स

दूसरा सेमीफाइनल: पापुआ न्यू गिनी vs नामीबिया

2 नवंबर: तीसरे स्थान के लिए मुकाबला एवं फाइनल

मलावी vs मोज़ाम्बिक (क्वचा कप, 2019)

पहला टी20: 6 नवंबर, लिलोंग्वे

दूसरा टी20: 6 नवंबर, लिलोंग्वे

तीसरा टी20: 7 नवंबर, लिलोंग्वे

चौथा टी20: 7 नवंबर, लिलोंग्वे

पांचवां टी20: 9 नवंबर, ब्लैनटायर

छठा टी20: 9 नवंबर, ब्लैनटायर

सातवां टी20: 10 नवंबर, ब्लैनटायर

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 1 नवंबर को तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़