Cricket Schedule: अक्टूबर 2019 में होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम 

भारत vs दक्षिण अफ्रीका
भारत vs दक्षिण अफ्रीका

सितम्बर 2019 में काफी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए और इसका सिलसिला अक्टूबर में भी जारी रहेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम सितम्बर में वनडे सीरीज के दो वनडे खेलने के बाद अक्टूबर में तीसरा वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

अक्टूबर में अगर पुरुष क्रिकेट की बात करें तो कुल मिलाकर 97 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 3 टेस्ट, 1 वनडे और 93 टी20 अंतरराष्ट्र्रीय शामिल हैं।

आइये नज़र डालते हैं अक्टूबर 2019 में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर:

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा

पहला टेस्ट: 2-6 अक्टूबर, विशाखापट्टनम

दूसरा टेस्ट: 10-14 अक्टूबर, पुणे

तीसरा टेस्ट: 19-23 अक्टूबर, रांची

श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा

तीसरा वनडे: 2 अक्टूबर, कराची

पहला टी20: 5 अक्टूबर, लाहौर

दूसरा टी20: 7 अक्टूबर, लाहौर

तीसरा टी20: 9 अक्टूबर, लाहौर

श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया दौरा:

पहला टी20: 27 अक्टूबर, एडिलेड

दूसरा टी20: 30 अक्टूबर, ब्रिस्बेन

(तीसरा टी20 नवंबर में खेला जाएगा)

सिंगापुर टी20 त्रिकोणीय सीरीज (27 सितम्बर- 3 अक्टूबर)

सिंगापुर, नेपाल और ज़िम्बाब्वे के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी, जिसके पहले तीन मैच 27 से 29 सितम्बर तक खेले जाएंगे। इसके बाद 1 अक्टूबर को नेपाल-ज़िम्बाब्वे, 2 अक्टूबर को सिंगापुर-नेपाल और 3 अक्टूबर को सिंगापुर-ज़िम्बाब्वे मुकाबला होगा।

साउथ अमेरिका टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप (3-6 अक्टूबर, पेरू)

पेरू में 3 से 6 अक्टूबर तक दक्षिण अमेरिका टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप होगी, जिसमें फाइनल सहित 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मेजबान पेरू के अलावा मेक्सिको, अर्जेंटीना, ब्राज़ील, चिली, कोलंबिया और उरुग्वे शामिल हैं। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी और टॉप 2 टीम फाइनल में पहुंचेगी।

ओमान पेंटागुलर टी20 सीरीज (5-10 अक्टूबर, ओमान)

5 से 10 अक्टूबर तक ओमान में पांच देशों के बीच पेंटागुलर सीरीज खेली जाएगी। इसमें ओमान के अलावा आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स और हांगकांग की टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबले खेलेंगी और अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम विजेता बनेगी।

आईबेरिया कप (25-27 अक्टूबर, स्पेन)

25 से 27 अक्टूबर तक स्पेन में आईबेरिया कप खेला जाएगा, जिसमें मेजबान स्पेन के अलावा पुर्तगाल और जिब्राल्टर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी।

आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर (18 अक्टूबर - 2 नवंबर, यूएई)

2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की बची हुई 6 टीमों का फैसला 18 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक यूएई में खेले जाने क्वालीफ़ायर से होगा। इस टूर्नामेंट में 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल मिलाकर 51 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 47 मैच अक्टूबर में होंगे।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2019 के पूरे कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़