स्कॉटलैंड के क्रिकेट बोर्ड (Cricket Scotland) ने पीट फिट्ज़बॉयडेन (Pete Fitzboyden) को अंतरिम मुख्य कार्यकारी के रूप में नियुक्त करने का ऐलान किया है। फिट्ज़बॉयडेन अब से अगले 6 महीनों तक स्कॉटलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी का पदभार संभालेंगे। उन्होंने गार्डन आर्थर (Gordon Arthur) की जगह ली है, जिन्होंने पहले इस पदभार को संभाला हुआ था।
पीट फिट्ज़बॉयडेन के अनुभव की बात करें तो वह लंदन स्पोर्ट के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके हैं। स्कॉटलैंड क्रिकेट में अंतरिम मुख्य कार्यकारी का पद संभालने से पहले उन्होंने इसी तरह से साइक्लिंग यूके और बैटमिंटन इंग्लैंड के लिए भी अंतरिम भूमिकाओं में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में रग्बी फुटबॉल यूनियन के लिए एक एडवाइसर के रूप में काम किया था।
पीट फिट्ज़बॉयडेन ने बताया स्कॉटलैंड क्रिकेट का फ्यूचर प्लान
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कॉटलैंड क्रिकेट के साथ जुड़ने पर पीट फिट्ज़बॉयडेन ने कहा, "मैं काफी खुश हूं कि मुझे खेल के इस खास समय पर क्रिकेट स्कॉटलैंड के साथ काम करने का मौका मिला है।"
उन्होंने स्कॉटलैंड क्रिकेट में करने वाले मुख्य कामों के बारे में बात करते हुए बताया, "उन्हें यहां क्रिकेट को आगे बढ़ाने के साथ-साथ स्कॉटलैंड के क्रिकेट समुदाय के अंदर विश्वास को फिर से जगाना है और खेल के अंदर नस्लवाद के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को भी पूरा करना है।"
स्कॉटलैंड क्रिकेट के नए मुख्य कार्यकारी ने इसके आगे कहा, "उनका लक्ष्य एक संगठन के रूप में स्कॉटलैंड की क्रिकेट को आगे बढ़ाना होगा और यह सुनिश्चित करना भी होगा कि आने वाले सालों में यहां का क्रिकेट हमेशा वृद्धि करता रहे।"
स्कॉटलैंड क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए पीट फिट्ज़बॉयडेन ने कहा, "हम एक रोमांचक घरेलू क्रिकेट सीज़न शुरू करने वाले हैं। हमारे पुरुष और महिला दोनों राष्ट्रीय टीमों के लिए वर्ल्ड कप क्वालीफाई करना सबसे बड़ा टास्क है। इस वजह से आने वाला समर (गर्मी का सीजन) दोनों टीमों के लिए काफी व्यस्त होने वाला है और सच में इस कैंपन को अच्छे से आगे बढ़ाना चाहता हूं। मैं यहां से बाहर निकलकर देशभर में जाना चाहता हूं और हर समुदाय के उन लोगों से मिलना चाहता हूं, जो क्रिकेट से प्यार करते हैं।"