'एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम के कप्तान हैं, उन्हें हर एक मैच खेलने का हक़ है'

दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गाट ने हाल ही में अपनी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने डीविलियर्स की टेस्ट टीम में गैरमौजूदगी को नए खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद बताया है। हालांकि उन्होंने अपने एकदिवसीय टीम के कप्तान एबी डीविलियर्स के टेस्ट टीम से बाहर रहने के बड़े फैसले को सम्मान भी दिया है। सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारुन लोर्गाट ने एक पत्रकार वार्ता में कहा "लगभग छह महीने गुज़र चुके हैं जब हमने यह योजना बनाई थी, यह एक मामला है कि डीविलियर्स कब वापसी करेंगे, क्योंकि अगर उन्होंने एक बार वापसी करली तो फिर उनको रोका नहीं जा सकता, इसका कारण यह है कि जब आप खेलते हैं तो फिर लगातार खेलते हैं, इसलिए यह चर्चा आगे भी जारी रहेगी" इसके बाद उन्होंने कहा "हमारा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित है, क्योंकि वह कप्तान हैं, और टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय से बिलकुल विभिन्न है, अगर वह एकदिवसीय टीम के कप्तान नहीं होते तो अलग बात थी, इसी के साथ अगर मैं टी20 की बात करूं तो वह इस प्रारूप में भी कप्तानी नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं सम्मान के साथ कहता हूँ कि वह एकदिवसीय टीम के कप्तान है इसलिए उनको हर एकदिवसीय मैच खेलने का हक़ है" इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने एबी डीविलियर्स के बारे में कहा "मैं उनके साथ हो रही बातचीत से बिलकुल संतुष्ट हूँ, वह भली भांति जानते हैं कि उनको कब वापसी करनी है और कब नहीं, आपने देखा कि हमने एबी डीविलियर्स की गैरमौजूदगी वाली टेस्ट टीम बनाई जिसका प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है, इसके अलावा डीविलियर्स का टीम से बाहर रहना दूसरे खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का मौका देगा, डीविलियर्स की टेस्ट टीम में वापसी दक्षिण अफ़्रीकी टीम की परिस्थतियों और उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी" यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की बातों को डीविलियर्स ने किया ख़ारिज आपको बता दें कि डीविलियर्स ने एक बयान में कहा था "मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अनउपलब्ध रहूँगा, लेकिन उनके खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए उपलब्ध रहूँगा, मैं अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी नहीं ले रहा हूँ क्योंकि अभी मैंने कुछ योजनाएं बनाईं हुई हैं, 2019 क्रिकेट विश्वकप मेरा पहला लक्ष्य है, मैं उसी के लिए अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा हूँ" जिसके बाद अब सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गाट ने एबी डीविलियर्स के इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।