क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने नई टी20 लीग का ऐलान किया है जिसमें कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू प्लेयर हिस्सा लेंगे। ये लीग टी20 ग्लोबल लीग की जगह पर होगा, जिसका आयोजन पहले होना था। बोर्ड की तरफ की तरफ से ये भी बताया गया कि इस लीग का अधिकारिक ब्राडकास्ट पार्टनर सुपर स्पोर्ट होगा। हालांकि अभी तक इस टी20 लीग का कोई नाम नहीं रखा गया है। इसका फैसला बाद में होगा। बताया जा रहा है कि सुपरस्पोर्ट चैनल और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच पिछले साल ग्लोबल टी20 लीग को लेकर कुछ विवाद हो गया था। सीएसए के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव हारून लोगार्ट सुपरस्पोर्ट के साथ किए गए करार को पूरा नहीं कर पाए थे। इसकी वजह से टी20 ग्लोबल लीग का आयोजन खटाई में पड़ गया, क्योंकि टूर्नामेंट को कोई स्थाई ब्राडकास्टर ही नहीं मिल पाया। इस वजह से इस प्रतियोगिता के रद्द करना पड़ा और उससे क्रिकेट साउथ अफ्रीका को काफी नुकसान हुई। हालांकि अब दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है और सारे मुद्दों को सुलझा लिया गया है। नई टी20 लीग का आयोजन इस साल नवंबर में होगा और सुपरस्पोर्ट पर इसका प्रसारण होगा। इस मौके पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यकारी सीईओ थबांग मोरे ने कहा 'सुपरस्पोर्ट के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर हम उत्साहित हैं। ग्लोबल टी20 लीग को लेकर जो हमारे बीच विवाद हुआ था, उसको हमने पीछे छोड़ दिया है। हम नई प्रतियोगिता की मेजबानी को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल ग्लोबल टी20 लीग का आयोजन होना था, जिसके लिए टीमें भी चुनी जा चुकी थीं, लेकिन प्रायोजकों के अभाव और प्रसारण को लेकर अच्छे पैसे नहीं मिलने की वजह से इसे नवंबर 2018 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। लीग को टालने की घोषणा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हारुन लोगार्ट के इस्तीफे के बाद किया गया था।