जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन विकेटों के पतझड़ के बीच दीवार बनने का प्रयास करने वाले चेतेश्वर पुजारा को निराशा होना पड़ा। निराशा इसलिए नहीं कि वो भारतीय पारी को ज्यादा देर संभाल नहीं सके, बल्कि 173 गेंदों में 50 रन पूरे करने पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें जोरदार झटका दिया। दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पुजारा के अर्धशतक पूरा होने की जानकारी से जुड़ी ट्वीट में रविचंद्रन अश्विन की तस्वीर लगा दी। अश्विन की साथ लिखा था -' पुजारा का 17वां शतक ,साथ ही उनका सबसे धीमा भी।' साथ ही पुजारा के खाता खोलने के लिए 54 गेंदों का इंतज़ार करने की भी बात साझा की।फिर क्या था... पुजारा के फैंस ने क्रिकेट बोर्ड को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका को उनकी गलती के बारे में लगातार ट्वीट किये, लेकिन बोर्ड ने इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया और न अपनी गलती सुधारते हुए पुराना ट्वीट हटाकर फिर से ट्वीट करने की ज़हमत की।
पुजारा ने करीब साढ़े चार घंटे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह भारतीय पारी को ढहने से बचा नहीं पाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही 0-2 से सीरीज में पीछे चल रही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में 187 रनों पर सिमट गई। ये देखिये क्रिकेट प्रेमियों का दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को नसीहत :
एक प्रशंसक ने लिखा - जब आप ईमेल भेजने की जल्दी में दूसरी फ़ाइल अटैच कर दें।