SLvIND: तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का तीसरा और अंतिम टेस्ट पल्लेकेले में शुरू हुआ। दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 329 रन रहा। शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 119 रन बनाए, वहीँ केएल राहुल ने भी 85 रनों की पारी खेली। दोनों के आउट होने के बाद टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। कप्तान कोहली ने 42 रन बनाए। श्रीलंका की टीम ने अंतिम दोनों सत्रों में 3-3 विकेट झटकते हुए शानदार वापसी की। पुष्पाकुमारा ने 3 और संदाकन ने 2 विकेट झटके।

पहले दिन के खेल को लेकर कई ट्वीट लोगों ने किये, आइए आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं: एक यूजर ने कहा कि आज का दिन श्रीलंका के लिए इस वर्ष का श्रेष्ठ रहा है।

एक व्यक्ति ने कहा कि श्रीलंका के पास घर में इस मैच में अच्छा मौका है।

किसी यूजर ने आजकल कन्फेस के लिए चल रहे साराहाह एप्प का सुझाव देते हुए कहा कि श्रीलंका को इसमें रजिस्टर कर प्रदर्शन के बारे में फीडबैक लेना चाहिए।

एक यूजर ने हार्दिक पांड्या के लिए यह टेस्ट मैच बल्लेबाज के लिहाज से परफेक्ट बताया क्योंकि 6 विकेट गिर चुके हैं और उनके पास बल्लेबाजी का भरपूर मौका है।

एक यूजर ने भारतीय टीम का छठा विकेट अश्विन के रूप में गिरने पर कहा कि सिर्फ 6 विकेट ही उन्हें दिए हैं।

App download animated image Get the free App now