श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का तीसरा और अंतिम टेस्ट पल्लेकेले में शुरू हुआ। दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 329 रन रहा। शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 119 रन बनाए, वहीँ केएल राहुल ने भी 85 रनों की पारी खेली। दोनों के आउट होने के बाद टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। कप्तान कोहली ने 42 रन बनाए। श्रीलंका की टीम ने अंतिम दोनों सत्रों में 3-3 विकेट झटकते हुए शानदार वापसी की। पुष्पाकुमारा ने 3 और संदाकन ने 2 विकेट झटके। पहले दिन के खेल को लेकर कई ट्वीट लोगों ने किये, आइए आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं: एक यूजर ने कहा कि आज का दिन श्रीलंका के लिए इस वर्ष का श्रेष्ठ रहा है। This has been Sri Lanka's best day in years!#SLvIND — Shruti Chopra (@itstarot) August 12, 2017 एक व्यक्ति ने कहा कि श्रीलंका के पास घर में इस मैच में अच्छा मौका है। This is the best position SL have been this series. Need to drill it home from here.#SLvIND — Suneer (@suneerchowdhary) August 12, 2017 किसी यूजर ने आजकल कन्फेस के लिए चल रहे साराहाह एप्प का सुझाव देते हुए कहा कि श्रीलंका को इसमें रजिस्टर कर प्रदर्शन के बारे में फीडबैक लेना चाहिए। Sri Lanka should register in Sarahah website and should ask the feedback about their performance.. — Sarcastic Dude (@Sarcasticdudee) August 12, 2017 एक यूजर ने हार्दिक पांड्या के लिए यह टेस्ट मैच बल्लेबाज के लिहाज से परफेक्ट बताया क्योंकि 6 विकेट गिर चुके हैं और उनके पास बल्लेबाजी का भरपूर मौका है। First proper 'Test' for Pandya the batsman?! Lively pitch, Lanka with their tail up, new ball, no cushion of big runs behind him. #SLvInd — Chetan Narula (@chetannarula) August 12, 2017 एक यूजर ने भारतीय टीम का छठा विकेट अश्विन के रूप में गिरने पर कहा कि सिर्फ 6 विकेट ही उन्हें दिए हैं। Another soft wicket for India. Been only 6 of them today. #SLvIND — Nikhil ? (@CricCrazyNIKS) August 12, 2017