क्रिकेट के टॉप 10 सबसे खतरनाक बल्लेबाज

kevin-1447255430-800

धुआंधार और तेज हिटर बल्लेबाजों की क्रिकेट में काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग होती है। क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज, सबसे धुंआधार 10 बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं। बल्लेबाजी की लिस्ट बनाते समय स्ट्राइक रेट, निरंतरता और बाकी सभी चीजों को ध्यान में रखा गया है। धोनी, सचिन अपनी करियर के शुरुआती दौर पर बहुत ज्यादा खतरनाक थे, लेकिन जैसे जैसे इनका करियर आगे बढ़ता गया वैसे ही स्लो होते चले गए। #10 केविन पीटरसन केविन पीटरसन ने जब अपने करियर को शुरुआत की तो उन्होंने पावर हिटिंग की वजह से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। साल दर साल उन्होंने अपने आपको टीम के लिए मैच विनर में तब्दील कर लिया। बिग हिटिंग के साथ ही पीटरसन ने टीम के लिए काफी रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में खासा योगदान किया। ये काफी दुख भरा है कि पीटरसन जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को अलग ओपिनियन होने की वजह से सेलेक्टरों ने बाहर कर दिया। पीटरसन दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में रहेंगे क्योंकि वो दुनिया की ज्यादा टी-20 लीगों में हिस्सा लेते रहते हैं। #9 काइरोन पोलार्ड pollard-1447255505-800 टी-20 में 142.33 और वनडे मैचों में 93.66 का स्ट्राइक रेट पोलार्ड को आधुनिक युग के सबसे धुंआधार बल्लेबाजों में शामिल करता है। वो मौजूदा समय में क्रिकेट बॉल के सबसे बड़े हिटर हैं। वो स्लॉग ओवरों के दौरान अपनी हिटिंग के दम पर काफी बड़ा अंतर बना देते हैं। त्रिनिदाद का ये बल्लेबाज अकेले अपने दम पर ही टीम को हारी हुए हालात से जीत की ओर ले जा सकता है। उनका पावरफुल बॉटम हैंड और जबरदस्त हिटिंग उन्हें क्रिकेट की दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनाती है। #8 ब्रैंडन मैकुलम brendon-1447255557-800 न्यूजीलैंड के इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने दम पर अपनी टीम को फाइनल में जगह बनाई थी हालांकि वो अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने में कामयाब नहीं हुए। मैकुलम को उनकी पावर हिटिंग और अग्रैशन के लिए दुनिया भर में प्यार किया जाता है। मैकुलम की वनडे मैचों में 95.03 का स्ट्राइक रेट है, जो उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनाती है। ब्रैंडन शुरुआती फील्डिंग की पाबंदियों को बड़े ही अच्छे तरीके से फायदा उठाते हैं। मैकुलम फास्ट बॉलरों पर ताबड़तोड़ अटैक करने से नहीं डरते। एक बार वो शुरु हो जाएं तो फिर रुकने का नाम नहीं लेते। #7 एडम गिलक्रिस्ट 80079711-1447255004-800 एडम गिलक्रिस्ट की वनडे मैचों में 96.94 का स्ट्राइक रेट है। गिलक्रिस्ट ने मॉडर्न क्रिकेट में आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाजों का चलन शुरु किया था। गिलक्रिस्ट ने ना सिर्फ अपने आपको वनडे मैचों में बेहतरीन ओपनर के रूप में साबित किया बल्कि टेस्ट मैचों में भी उनका योगदान काफी अहम रहा। टेस्ट मैचों में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए गिलक्रिस्ट एक बेहद की खतरनाक लोअर ऑर्डर बैट्समैन थे और उन्होंने टीम को बैलेंस और स्थिरता प्रदान की। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में गिलक्रिस्ट करीब 1 दशक तक ऑस्ट्रेलिया की अपराजेय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए एक बैंचमार्क सेट किया। #6 सनथ जयसूर्या 1008684-1447255031-800 सनथ जयसूर्या को एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा, जिन्होंने वनडे क्रिकेट खेलने के स्टाइल को ही बदल दिया था। उन्होंने दुनिया को दिखाया कि कैसे शुरुआती 15 ओवरों की फील्ड पाबंदियों का कैसे फायदा उठा जा सके। उनके खतरनाक कट्स और फील्डरों के उपर से खेलने की काबिलियत ने जयसूर्या के दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में शामिल रखा। जयसूर्या ने भारतीय बल्लेबाजों की धमकर धुनाई की। उन्हें मनोज प्रभाकर की धुनाई करके उनका करियर खत्म कर दिया। सनथ जयसूर्या ने वनडे मैचों में 91.30 के स्ट्राइक रेट से 13,430 रन बनाए। #5 ग्लेन मैक्सवेल 474765798-1447255072-800 नई जैनरेशन की खिलाड़ियों की बात करें तो वो टी-20 क्रिकेट ज्यादा खेल रहे हैं। ग्लैन मैक्सवेल ने अपने आपको दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बना लिया है। मैक्सवेल को अनोखे शॉट्स खेलने और नए शॉट्स इजाद करने के लिए जाना जाता है। चाहे वो फास्ट बॉलरों को रिवर्स स्विप हो, शॉर्ट बॉल पर टेनिस शॉट हो। मैक्सवेल किसी भी तरह का एक्सपैरीमेंट करने से नहीं डरते और उसको अच्छी तरह से एग्जीक्यूट भी करते हैं। 126.44 के स्ट्राइक रेट के साथ मैक्सवेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कुछ ही ओवरो में खेल का रुख बदल सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2015 में उन्होंने 51 गेंदों पर शतक जड़कर वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाया था। #4 वीरेंदर सहवाग 3148560-1447254669-800 वीरेंद्र सहवाग की हाल ही में ली गई रिटायरमेंट ने उनकें लाखों चाहने वालों को निराश किया है। वीरेंद्र सहवाग भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से थे। सहवाग ने टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करने के नजरिए को ही बदल डाला। सहवाग टेस्ट मैचों में भी पहली ही बॉल से ही गेंदबाजी पर टूट पडते थे। सहवाग ने एक दशक से भी लंबे समय तक टीम के धुंधाधर रन बनाकर जबरदस्त शुरुआत दिलाई। उनकी बॉलर को छोड़कर, बॉल को खेलने की थ्योरी से उन्होंने दुनिया भर के गेंदबाजों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। वनडे मैचों में 104.33 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने दुनिया भर के दर्शकों को अपनी बल्लेबाजी का कायल बनाए रखा। #3 क्रिस गेल 464300962-1447254701-800 अपने मजबूत बॉटम हैंड और जबरदस्त पावर वाले गेल जानते हैं कि कैसे गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाना है। मॉडर्न टाइम में क्रिस गेल के अलावा शायद ही कोई ऐसा बल्लेबाज हो, जिसने बॉलरों के दिलों में इतनी दहशत फैलाई हो। क्रिस गेल को टी-20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक आततंकी माना जाता है। टी-20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 142.59 का है। गेल को लिमिटेड ओवरों का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। साल 2013 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने मात्र 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। क्रिस गेल की बॉल को हिट करने की क्षमता उन्हें दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज बनाती है। #2 शाहिद अफरीदी afridi-1447254409-800 शाहिद अफरीदी के प्रदर्शन में अब निरंतरता की कमी देखने को मिलती है,लेकिन उन्हें आज भी लिमिटेड ओवरों के सबसे घातक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। शाहिद अफरीदी ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर बूम बूम का टैग हासिल किया है। अफरीदी वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने दुनिया को बताया कि मैच की पहली बॉल पर भी छक्का लगाया जा सकता है। वनडे मैचों में उनके द्वारा 37 गेंदों पर लगाया गया शतक बड़े लंबे समय तक रिकॉर्ड रहा था। अफरीदी को उनकी इम्मैच्युरिटी और बिना जरूरत के बड़े शॉट्स खेलने की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी उन्हें हार्ड हिटिंग बैट्समैन का दर्जा प्राप्त है। उन्हें हमेशा ही ऐसे बल्लेबाज के तौर पर याद किया जाएगा, जिन्होंने क्रिकेट को नई डायमैंशन दी। #1 एबी डीविलियर्स ab-1447254351-800 एबी डीविलियर्स को दुनिया का सबसे खतरनाक और जादुई बल्लेबाज माना जाता है। एबी को क्रिकेट का लायनल मैस्सी कहना गलत नहीं होगा। एबी को दुनिया का सबसे गिफ्टिड बल्लेबाज माना जाता है। डीविलियर्स जब भी चाहें तो तूफानी रफ्तार से रन गति को बढ़ा सकते हैं। एबी को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वो मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं। उनके नाम वनडे मैचों में 31 गेंदों पर सबसे तेज शतक और सबसे तेज 150 रन बनाने की भी रिकॉर्ड है। उनकी जादुई काबिलियत उन्हें क्रिकेट का सुपरह्यूमन बनाती है। लेखक- दिप्तेश सेन, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications