टी-20 में 142.33 और वनडे मैचों में 93.66 का स्ट्राइक रेट पोलार्ड को आधुनिक युग के सबसे धुंआधार बल्लेबाजों में शामिल करता है। वो मौजूदा समय में क्रिकेट बॉल के सबसे बड़े हिटर हैं। वो स्लॉग ओवरों के दौरान अपनी हिटिंग के दम पर काफी बड़ा अंतर बना देते हैं। त्रिनिदाद का ये बल्लेबाज अकेले अपने दम पर ही टीम को हारी हुए हालात से जीत की ओर ले जा सकता है। उनका पावरफुल बॉटम हैंड और जबरदस्त हिटिंग उन्हें क्रिकेट की दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनाती है।
Edited by Staff Editor