जितना बड़ा मैच उतनी बड़ी पारी। रणजी में 7894 रन- 27 शतक 800 रन का औसत और एकमात्र भारतीय खिलाडी जिसने एक ही मैच में दो बार 150 रन से ज़्यादा बनाए हैं। पर फिर भी भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली। उनका ध्यान और एकाग्रता बहुत बढिया थी। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और मुहम्मद अज़हरुद्दीन के साथ खेला है पर उनका नाम कहीं नहीं आता।
Edited by Staff Editor