जवगल श्रीनाथ ने उन्हें रेलवे टीम का द्रविड़ कहा था। कर्नाटका के लिए खेलने के बाद उन्होंने रेलवे के लिए खेलना प्रारंभ किया। उन्होंने 2001-02 और 2004-05 में रणजी , दो इरानी और एक दुलीप ट्रॉफ़ी जीती थी। उन्होंने 2006 में कर्नाटक के कप्तान बने और 100 रणजी कैप जीती थी। 16 शतकों के साथ 45.53 की औसत से 7650 रन बनाकर भी सलेक्टर्स की नज़रों में नहीं आ पाए।
Edited by Staff Editor