सभी को जिस पल का इंतजार था, आखिर वो घड़ी आ गई, जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी ने वर्ष 2016 में श्रेष्ठ क्रिकेटरों के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न वर्गों में पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। भारतीय ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन को 2016 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, इसके अलावा अश्विन को टेस्ट मैचों का भी सबसे श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह ट्रॉफी पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को दी गई। इन पुरस्कारों में आईसीसी ने श्रेष्ठ खिलड़ियों से सुसज्जित टेस्ट और वन-डे टीम का भी ऐलान किया, इसमें भारतीय टीम के भी कुछ खिलाड़ियों को जगह मिली है। आईसीसी टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन को चुना गया है, वहीं आईसीसी वन-डे टीम में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है, वहीं रविन्द्र जडेजा को ऑल राउंडर और रोहित शर्मा को बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। ज्ञात हो कि आईसीसी की यह टीम किसी टूर्नामेंट के लिए नहीं होती। इन पुरस्कारों को लेकर ट्विटर पर लोगों की कुछ दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आई, आइए आपको भी उनसे रूबरू करवाते हैं: