मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर से खेला जाना है। राष्ट्रीय चयन समिति ने इस मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा का दी है। भारतीय टीम में ऋद्धिमान साहा की जगह विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को टीम में जगह दी गई है। साहा को जांघ में कुछ समस्या है। इसके अलावा गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में वापसी हुई है। गौरतलब है कि पार्थिव पटेल की भारतीय टेस्ट टीम में लगभग 8 वर्षों बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। पटेल को टीम में चुने जाने के बाद फैंस की ट्विटर पर शानदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। देश के चारों कोनों से दर्शकों ने ट्वीट कर अपने विचार रखे। दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए ऐसे ही कुछ ट्वीट्स पर नजर डालते हैं।
Parthiv Patel is such a great person that he never looks down on people because of his height . — Lame af Monk (@oldschoolmonk) November 23, 2016
Parthiv Patel 20 Tests 7 in 2002 5 in 2003 7 in 2004 1 in 2008#IndvEng — Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 23, 2016
Parthiv Patel back in the Test squad after 8 years!! That is enough motivation for you to start your day. Nothing is impossible. — Rashi Kakkar (@rashi_kakkar) November 23, 2016
This is why malayalis hate cricket. A young talent like Sanju Samson is overlooked in place of aging Parthiv Patel. — Haseen Rahman (@haseenrahman) November 23, 2016Parthiv Patel made his Test debut in 2002 v Eng as a 17-yr-old. That was the time when India capt Virat Kohli was playing U-14 for Delhi ?? — Arohi Tendulkar (@carohi517) November 23, 2016