मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर से खेला जाना है। राष्ट्रीय चयन समिति ने इस मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा का दी है। भारतीय टीम में ऋद्धिमान साहा की जगह विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को टीम में जगह दी गई है। साहा को जांघ में कुछ समस्या है। इसके अलावा गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में वापसी हुई है। गौरतलब है कि पार्थिव पटेल की भारतीय टेस्ट टीम में लगभग 8 वर्षों बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। पटेल को टीम में चुने जाने के बाद फैंस की ट्विटर पर शानदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। देश के चारों कोनों से दर्शकों ने ट्वीट कर अपने विचार रखे। दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए ऐसे ही कुछ ट्वीट्स पर नजर डालते हैं।